24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मध्यमग्राम : पिकअप वैन-बाइक में टक्कर, दो की मौत

मध्यमग्राम थाना के काज़ी नज़रुल इस्लाम सरणी इलाके में सोमवार सुबह एक हादसे में दो लोगों की जान चली गयी.

सड़क पर ही पड़ा रहा शव, एक युवक लहूलुहान पड़ा था, पुलिस पर देर से पहुंचने का आरोप, लोगों का गुस्सा फूटा

ट्रैफिक पुलिस बूथ में तोड़फोड़, घंटों सड़क अवरोध

संवाददाता, बारासात.

मध्यमग्राम थाना के काज़ी नज़रुल इस्लाम सरणी इलाके में सोमवार सुबह एक हादसे में दो लोगों की जान चली गयी. काफी देर तक सड़क पर एक शव पड़ा रहा और दूसरा युवक लहूलुहान पड़ा था. दूसरे को अस्पताल ले जाने पर उसकी भी मौत हो गयी. गुस्साए लोगों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए रास्ता अवरोध कर हंगामा किया. पास में ही एक ट्रैफिक पुलिस बूथ में भी तोड़फोड़ की गयी. अंत में भारी संख्या में पहुंचे पुलिस कर्मियों और रैफ के जवानों ने स्थिति को नियंत्रित किया. अवरोध हटाया गया. दुर्घटना के बाद से वाहन चालक और खलासी दोनों फरार हैं.

जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब 4:30 बजे हुई. मृतकों के नाम शेख कासेद (25) और ज़ियारुल रहमान (38) है. जियारुल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.

बताया जाता है कि एक शादी समारोह से दोनों बाइक से लौट रहे थे. इस दौरान उक्त इलाके में मछलियों से भरी एक पिकअप वैन से बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पिकअप वैन ने बाइक को टक्कर मारते हुए पलट गयी. कासेद और जियारुल दोनों लहूलुहान होकर गिर गये थे. कासेद पीछे बैठा था. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सड़क पर ही शव काफी देर तक पड़ा रहा, जबकि दूसरे की हालत गंभीर थी. वह खून से लथपथ था. अस्पताल में उसकी भी मौत हो गयी.

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पास में ही ड्यूटी पर मौजूद सिविक वालंटियर और पुलिस कर्मी ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. इससे भड़के लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जेसोर रोड पर अवरोध कर दिया. लोगों ने ट्रैफिक बूथ में भी तोड़फोड़ की. घटना के दौरान तड़के से धर्मतला में शहीद दिवस की सभा में जाने वाली गाड़ियां भी वहां अवरोध के कारण जाम में फंस गयीं. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जेसोर रोड पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण के लिए पुलिस कोई कदम नहीं उठाती है. नतीजतन ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं. स्थानीय निवासियों ने पुलिस पर घटना में निष्क्रियता का आरोप लगाया. मौके पर मध्यमग्राम थाने से भारी संख्या में पुलिस पहुंची. बारासात पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतिश विश्वास भी गये. लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रहा. पुलिस की तत्परता से अंत में जाम हटाया गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और पिकअप वैन दोनों जब्त कर लिये. बाइक के परखच्चे उड़ गये थे. पुलिस ने इस दुर्घटना की जांच शुरू की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel