24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 जुलाई की धर्मतला रैली के समर्थन में लगे प्रचार फ्लेक्स को लेकर विवाद

जिले के बालागढ़ ब्लॉक अंतर्गत सिजा-कामालपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई की रैली के समर्थन में लगे प्रचार फ्लेक्स को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

पंचायत उपप्रधान ने कहा ‘प्रिंटिंग मिस्टेक’

हुगली. जिले के बालागढ़ ब्लॉक अंतर्गत सिजा-कामालपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस की 21 जुलाई की रैली के समर्थन में लगे प्रचार फ्लेक्स को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. शुक्रवार को पंचायत कार्यालय के गेट, सिजा बाजार और खामारगाछी इलाके में ममता बनर्जी की तस्वीर वाले फ्लेक्स देखे गये, जिसमें ‘प्रचार में: सिजा-कामालपुर ग्राम पंचायत’ लिखा था. इससे विपक्ष ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस सरकारी पंचायत के नाम और संसाधनों का उपयोग कर पार्टी प्रचार कर रही है, जो पूरी तरह से गलत और गैरकानूनी है.

भाजपा नेता सुरेश साव ने कहा कि तृणमूल पंचायतों को पार्टी दफ्तर में बदल रही है. वहीं पंचायत के उपप्रधान अरिजीत दास ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है और यह गलती संभवतः प्रिंटिंग में हुई है.

उन्होंने बताया कि पंचायत की ओर से कोई फ्लेक्स नहीं छपवाया गया और यह पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से हो सकता है. उन्होंने इसे “प्रिंटिंग मिस्टेक” बताया. हालांकि, विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा और विपक्ष ने मामले की जांच की मांग की है कि आखिर पंचायत के नाम का उपयोग किसके निर्देश पर हुआ.

उधर रिसड़ा में रिसड़ा नगर पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने व्यक्तिगत तौर पर 21 जुलाई की सभा के संबंध में प्रचार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel