23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़तला स्ट्रीट की जर्जर इमारत को तोड़ेगा निगम: मेयर

कोलकाता नगर निगम के मासिक अधिवेशन में शुक्रवार को बड़ाबाजार की पार्षद और पूर्व डिप्टी मेयर मीना देवी पुरोहित ने बड़तला स्ट्रीट स्थित एक अति जर्जर इमारत को लेकर निगम पर गंभीर सवाल उठाये

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के मासिक अधिवेशन में शुक्रवार को बड़ाबाजार की पार्षद और पूर्व डिप्टी मेयर मीना देवी पुरोहित ने बड़तला स्ट्रीट स्थित एक अति जर्जर इमारत को लेकर निगम पर गंभीर सवाल उठाये. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में पूछा कि अगर सात नंबर बड़तला स्ट्रीट का यह मकान गिरा और इससे जानमाल का नुकसान हुआ, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? उन्होंने निगम की सुस्ती पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि निगम सिर्फ नोटिस जारी कर रहा है, जबकि वास्तविक खतरा मंडरा रहा है. मीना देवी पुरोहित ने बताया कि पांच मंजिला यह इमारत बेहद जर्जर है और कभी भी ढह सकती है. इसमें सिर्फ एक महिला रहती है और दो दुकानें चल रही हैं. आसपास कई अन्य दुकानें भी हैं, जिससे राहगीरों को भी खतरा है. फिलहाल इमारत को बांस के सहारे टिकाया गया है. उन्होंने निगम के बिल्डिंग विभाग और मेयर की संवेदनहीनता पर सवाल उठाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की. जवाब में मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि उन्होंने इस इमारत का संज्ञान लिया है और निगम के बिल्डिंग विभाग को इसे तोड़ने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने बताया कि पहले भी इसे तोड़ने का प्रयास किया गया था, लेकिन निवासियों के विरोध के कारण ऐसा नहीं हो पाया था. इस बार बिल्डिंग विभाग के अधिकारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर इमारत को तोड़ेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel