मेयर किया योजना का शुभारंभ
कोलकाता. महानगर में हरियाली को बचाये रखने के लिए कोलकाता नगर निगम पेड़-पौधों के संरक्षण पर जोर दे रहा है. इसके मद्देनजर निगम महानगर में पौधरोपण पर जोर दे रहा है. निगम अब इएम बाइपास को दोनों किनारे पौधे लगायेगा. इस योजना का शुभारंभ मेयर फिरहाद हकीम ने गुरुवार को इएम बाइपास स्थित बंगाल केमिकल मेट्रो स्टेशन के पास पौधरोपण करके किया. निगम के पार्क एंड स्क्वायर विभाग की ओर से यहां पौधरोपण किया गया. मौके पर मेयर के साथ निगम के पार्क एंड स्क्वायर विभाग के मेयर परिषद के सदस्य व विधायक देवाशीष कुमार, तृणमूल के अनिंद्य किशोर राउत और पार्षद शांति रंजन कुंडू भी उपस्थित थे. इस दौरान मेयर ने बताया कि अम्फन की वजह से महानगर में 15 हजार पेड़ गिर गये थे. उन्होंने बताया कि अब तक हमने 20 हजार पेड़ लगाये हैं. कोलकाता में जहां भी जगह उपलब्ध हो रही है, वहां पौधे लगाये जा रहे हैं, ताकि, कोलकाता के मौसम और पर्यावरण को और बेहतर बनाया जा सके.बांग्ला भाषियों को किया जा रहा है प्रताड़ित
पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों पर कथित तौर पर दूसरे राज्य में प्रताड़ित किये जाने के संबंध में मेयर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा बांग्ला भाषी लोगों को टारगेट किया जा रहा है. बांग्ला बोलने के कारण ऐसे लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. देश के लोगों को अपने ही देश में अपमानित होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि दो-चार बांग्लादेशी सीमा पार कर कोलकाता में अगर प्रवेश किये हैं, तो इसके लिए बीएसएफ जिम्मेवार है. बीएसएफ सीमा को संभालने में सक्षम नहीं है. इस दौरान मेयर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह बीएसएफ को निर्देश नहीं दे पा रहे हैं. यह केंद्र सरकार का मामला है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है