संवाददाता, कोलकाता
मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार ही गुरुवार को कोलकाता में बारिश हुई. कभी मध्यम तो कभी मुसलाधार बारिश हुई. ऐसे में मौसम के इस मिजाज को देखते हुए निगम के ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है. निगम क्षेत्र में कुल 82 पंपिंग स्टेशन हैं, जिनके काम-काज पर फिलहाल 24 घंटे निगरानी की जा रही है.इस संबंध में कोलकाता सीवरेज व ड्रेनेज विभाग के मेयर परिषद के सदस्य तारक सिंह ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा चेतावनी दिये जाने के बाद हर बार ही निगम के ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों को अलर्ट कर दिया जाता है. इस बार भी यही किया गया है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से जल निकासी व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है. इस दौरान मैनहोल, सीवर लाइन की डिसिल्टिंग की गयी है. उन्होंने दवा किया कोलकाता में अगर प्रति घंटा 50 मिलीमीटर (एमएम) भी अगर बारिश होती है तो भी कोलकाता में साढ़े तीन से पांच घंटे से अधिक पानी नहीं जमेगा. उन्होंने कहा कि गंगा नदी में ज्वार के कारण शहर की निकासी व्यवस्था बाधित रहती है. इसलिए भाटे के शुरू होते ही निकासी कर दी जाती है. उन्होंने कहा कि कोलकाता में जल जमाव की समस्या जटिल ना हो इसके लिए योजना पहले से ही तैयार कर ली गयी थी. उन्होंने बताया के में निगम का कुल 82 पंपिंग स्टेशन है. इनमें धापा लॉक गेट इलाके में 19 पंपिंग स्टेशन, मानिकतला में 14, बालीगंज में 13, गार्डेनरीच बेहला यूनिट में 12, पामर बाजार में 14 और कुदघाट में 10 पंपिंग स्टेशन हैं. वहीं निगम के पास कुल 460 पंप हैं. इनमें से 448 पंप काम कर रहे हैं. जबकि 12 की मरम्मत करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि शहरवासियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि, इस बार लोगों को जल जमाव की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा.
कहां कितनी हुई बारिश
निगम के सीवरेज व ड्रेनेज विभाग की ओर से ओर रात सात बजे तक के अपडेट के मुताबिक मानिकतला में 18 एमएम, बीरपाड़ा में 13 एमएम, बेलियाघाटा में 17 एमएम, धापा में 11 एमएम, बालीगंज में 2 एमएम, मोमिनपुर में 19 एमएम, चेतला में 13 एमएम, जोधपुर पार्क में 15 एमएम, कालीघाट में 10.20 एमएम और बेहला फ्लाइंग क्लब में 19.20 एमएम बारिश हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है