कोलकाता. स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) में नयी नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर अदालत में चल रहे मामले के परिप्रेक्ष्य में कोलकाता हाइकोर्ट बुधवार को अपनी राय सुना सकता है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर बाद दो बजे न्यायाधीश न्यायमूर्ति सौमेन सेन और न्यायमूर्ति स्मिता दास दे की खंडपीठ अपनी राय देगी. पिछले सोमवार को उपरोक्त खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई संपन्न हुई थी. तब सुनवाई पूरी करने के बाद खंडपीठ ने फैसले की घोषणा को स्थगित रख दिया था. उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति सेन की खंडपीठ ने पिछले सप्ताह उपरोक्त मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि चिन्हित किये जा चुके अयोग्य उम्मीदवार नियुक्ति प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन सकते. इतना ही नहीं, अयोग्य बताये गये ऐसे उम्मीदवारों द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए किये गये आवेदन को भी खारिज कर दिये जाने की बात कही गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है