कल्याणी. नदिया जिले के बीरनगर में जीएसएफपी प्राइमरी स्कूल की इमारत में बड़ी दरारें आ गयी हैं, जिससे शिक्षकों और अभिभावकों में डर का माहौल है. प्रशासन को कई बार सूचना देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. यह स्कूल बीरनगर के सबसे पुराने स्कूलों में से एक है, जिसमें करीब 350 बच्चे पढ़ते हैं और 10 शिक्षक हैं. इमारत का एक हिस्सा बुरी तरह झुक गया है और बगल के हाई स्कूल से सट गया है. अगर हाई स्कूल की इमारत नहीं होती, तो यह कभी भी गिर सकती थी. सुरक्षा को देखते हुए स्कूल की दो कक्षाएं पास के हाई स्कूल में लगायी जा रही हैं. बच्चों को मध्याह्न भोजन भी बाहर ही खाना पड़ रहा है. स्कूल प्रशासन का कहना है कि उन्होंने मरम्मत के लिए कई बार संबंधित विभागों को आवेदन भेजा है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. 1951 में शुरू हुए इस स्कूल की हालत अब बेहद खराब है, जिससे बच्चों की जान को खतरा बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है