कोलकाता. कलकत्ता विश्वविद्यालय के अधिकारी परीक्षाओं को लेकर राज्य सरकार से सीधे टकराव के मूड में दिख रहे हैं. विश्वविद्यालय ने तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के दिन यानी 28 अगस्त को परीक्षा घोषित की है. इससे पहले तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के दिन परीक्षाएं आयोजित नहीं करने की सलाह दी गयी थी. विश्वविद्यालय ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि वह इसमें बदलाव नहीं करेगा. सोमवार को कार्यवाहक कुलपति शांता दत्ता ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के कार्यक्रम के लिए परीक्षा तिथि नहीं बदली जा सकती. सोमवार को सिंडिकेट की बैठक भी थी, जहां उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षा तिथि बदलने का अनुरोध किया. यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री ने तिथि परिवर्तन का अनुरोध किया है. हालांकि कार्यवाहक कुलपति ने अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी. बैठक के बाद शांता दत्ता ने कहा कि सोमवार को विशेष सचिव सिंडिकेट की बैठक में आये थे. उन्होंने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री के अनुरोध को स्वीकार किया जाना चाहिए, लेकिन सिंडिकेट ने सर्वसम्मति से 28 अगस्त की परीक्षा तिथि को यथावत रखने का फैसला लिया. 30 हज़ार छात्र मानसिक रूप से परीक्षा की तैयारी कर चुके हैं. परीक्षा तिथि में बदलाव का फिलहाल कोई इरादा नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है