प्रतिनिधि, हुगली.
जिले के पांडुआ इलाके से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है. उस पर एक नामी कंपनी की फर्जी वेबसाइट बना कर 45 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है. जिला ग्रामीण पुलिस के एडिशनल एसपी कल्याण सरकार ने साइबर शाखा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पांडुआ थाना क्षेत्र के शेखपुर बालीघाट निवासी मोहम्मद अफसर (26) को 16 जुलाई को पांडुआ के सामंत गली स्थित एक बहुमंजिला अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल से गिरफ्तार किया गया. वह किराये के उस फ्लैट से साइबर ठगी का गिरोह चला रहा था. पुलिस ने मौके से 23 सिम कार्ड, आठ इस्तेमाल किये गये मोबाइल फोन, चार नये मोबाइल और 50 हजार रुपये नकद बरामद किये हैं. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया. संवाददाता सम्मेलन में डीएसपी (मुख्यालय) अग्निशेवर चौधरी, डीएसपी (क्राइम) अभिजीत सिन्हा महापात्र, साइबर इंस्पेक्टर कौशिक सरकार सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी भी मौजूद थे.
ऐसे चलता था ऑनलाइन फ्रॉड : प्राथमिक जांच के अनुसार, अफसर ने एक नामी कंपनी की वेबसाइट की हूबहू नकल तैयार कर रखी थी. इसके बाद वह फेसबुक विज्ञापनों के माध्यम से उस फर्जी वेबसाइट का प्रचार करता था, ताकि लोग वहां जाकर ऑनलाइन खरीदारी करें. जैसे ही ग्राहक वेबसाइट पर अपने डेबिट/क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरते, उन्हें एक लिंक भेजा जाता था. लिंक पर क्लिक करते ही आरोपी उन जानकारियों को चुरा लेता और पीड़ितों के बैंक खातों से पैसे उड़ा लेता था. पुलिस के अनुसार, वह करीब दो महीने से यह धंधा चला रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है