23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डानकुनी : शूटआउट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के निर्देशन में डानकुनी थाने की पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है.

प्रतिनिधि, हुगली.

चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के निर्देशन में डानकुनी थाने की पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. सात फरवरी 2025 की संध्या को राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीराम ग्रैंड सिटी के पास हुए सनसनीखेज शूटआउट में बंदर बिल के निवासी बंटी साव को गोलियों से छलनी कर दिया गया था.

सूचना मिलते ही डानकुनी थाने के प्रभारी शांतनु सरकार के नेतृत्व में एक बड़ी पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. कुछ ही देर में चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर अमित पी. जवालगी, डीसीपी अर्णब विश्वास, एसीपी एमडी अली रज़ा और स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भी मौके पर पहुंची. पूरे इलाके को घेराबंदी कर प्राथमिक जांच शुरू की गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये थे. पुलिस ने डानकुनी थाना क्षेत्र के दर्जनों सीसीटीवी फुटेज जुटाकर जांच शुरू की. बंटी साव के पिता भी मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में पड़े अपने बेटे की पहचान की. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्धों की पहचान कर तलाशी शुरू की. इसी कड़ी में पुलिस ने बंदर बिल इलाके से अनिल साव उर्फ दिलीप को गिरफ्तार कर डानकुनी थाने में लाया. पूछताछ में दिलीप ने कबूल किया कि इस घटना में उसके साथ एक और साथी शामिल था.

इसके बाद पुलिस ने 11 अप्रैल को मुंबई से सिराजुद्दीन शाह उर्फ कैप्टन को गिरफ्तार किया और डानकुनी लाकर पूछताछ की. अगले ही दिन दोनों आरोपियों को श्रीरामपुर अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel