हिंगलगंज थाना अंतर्गत साहेबखाली ग्राम पंचायत क्षेत्र की घटना
संवाददाता, बशीरहाट
हिंगलगंज थाना अंतर्गत साहेबखाली ग्राम पंचायत अधीन देउली गांव में सास और बहू की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मृतकों की पहचान राखी मंडल (21) और उसकी सास षष्ठीबाला मंडल (60) के रूप में हुई है. राखी की शादी एक साल पहले ही विशाल मंडल से हुई थी. दोनों की एक साथ चिता सजने की खबर से गांव का माहौल बेहद गमगीन हो गया.
बताया जाता है कि शनिवार को राखी मंडल घर के पास स्थित एक तालाब के किनारे लकड़ी की सीढ़ी पर बैठकर हाथ-पैर धो रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गयी. पानी में छटपटाती राखी की चीख सुनकर उसकी सास षष्ठीबाला उसे बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ी. दुर्भाग्यवश, दोनों ही तैरना नहीं जानती थीं और देखते ही देखते वे पानी में डूब गयीं. जब काफी देर तक दोनों दिखाई नहीं दीं, तो परिजनों और गांववालों को अनहोनी की आशंका हुई. ग्रामीणों ने तुरंत तालाब में जाल फेंका और काफी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला.घटना की सूचना मिलने पर हिंगलगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्राम पंचायत प्रधान आशुतोष कामिला ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है