24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह दिन बाद मिला गंगा में डूबे छात्र का शव

गंगा में डूबे दो किशोरों में से एक, आदर्श सिंह (15) का शव छह दिन बाद रविवार को रिसड़ा के बागखाल इलाके से बरामद हुआ.

अमन की तलाश अब भी जारी शोक में डूबा परिवार

हुगली. बीते सोमवार को कोन्ननगर के बारोमंदिर घाट पर गंगा में डूबे दो किशोरों में से एक, आदर्श सिंह (15) का शव छह दिन बाद रविवार को रिसड़ा के बागखाल इलाके से बरामद हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल भेजा गया, जिसके पश्चात परिजनों ने अंतिम संस्कार किया. इस दुखद अवसर पर रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा स्वयं शोक संतप्त परिवार के साथ उपस्थित रहे.

उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया. गौरतलब है कि गत सोमवार को उत्तरपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोन्ननगर बारोमंदिर घाट पर आदर्श सिंह और अमन सिंह (दोनों 15 वर्ष) गंगा में नहाते समय गहरे पानी में चले गए थे. इसके बाद से ही आपदा प्रबंधन की टीम, गोताखोरों और स्पीड बोट की मदद से उनकी तलाश लगातार जारी थी. छह दिन की अथक खोजबीन के बाद रविवार को आदर्श का शव तो बरामद कर लिया गया, लेकिन अमन अब भी लापता है. प्रशासनिक प्रयासों के बीच अमन के परिवार की निगाहें आज भी गंगा की लहरों पर टिकी हैं. इस दर्दनाक घटना ने कोन्ननगर और आसपास के इलाकों को शोक में डुबो दिया है. स्थानीय लोग प्रशासन से घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी कोई और अनहोनी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel