22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्षय तृतीया के दिन शुभेंदु को रैली की अनुमति मिलेगी या नहीं, फैसला आज

शुभेंदु अधिकारी ने अक्षय तृतीया के दिन कांथी में रैली निकालने की अनुमति देने की मांग करते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी

संवादाता, कोलकाता.

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अक्षय तृतीया के दिन कांथी में रैली निकालने की अनुमति देने की मांग करते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन सोमवार को इस पर फैसला नहीं हो पाया. मंगलवार को हाइकोर्ट के न्यायाधीश तीर्थंकर घोष की एकल पीठ पर फिर से मामले की सुनवाई होगी और तब फैसला होगा कि शुभेंदु अधिकारी को जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन के दिन रैली निकालने की अनुमति मिलेगी या नहीं. सोमवार को न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष की अदालत में इस मामले की सुनवाई काफी देर तक चली.

ॅसोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के महाधिवक्ता ने कांथी में कार्यक्रम को लेकर कड़ी आपत्ति जताई. राज्य सरकार ने कांथी कार्यक्रम को 30 अप्रैल के बजाय किसी अन्य दिन आयोजित करने का भी प्रस्ताव दिया. हालांकि, याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि कांथी दीघा से काफी दूर है. साथ ही याचिकाकर्ता ने शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया. हालांकि, हाइकोर्ट ने कोई फैसला नहीं सुनाया. मंगलवार को एक बार फिर मामले की सुनवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel