भाजपा विधायक पवन सिंह ने लगाया आरोप
बैरकपुर. भाटपाड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में विधायक फंड से डेढ़ साल पहले दी गयी डिजिटल एक्स-रे मशीन का अभी तक इस्तेमाल नहीं हो रहा है, जबकि साथ में दी गयी यूएसजी मशीन काम कर रही है. यह आरोप भाटपाड़ा के विधायक पवन सिंह ने लगाया है. पवन सिंह ने अस्पताल अधीक्षक से मिलकर डिजिटल एक्स-रे सेवा शुरू करने की मांग की. अधीक्षक से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए पवन सिंह ने आरोप लगाया कि मरीजों की सुविधा के लिए उनके विधायक फंड से दी गयी डिजिटल एक्स-रे मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, क्योंकि स्वास्थ्य सेवा में भी राजनीतिकरण हो रहा है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल शिक्षा भाजपा विधायक फंड से दिये जाने के कारण तृणमूल नेताओं के दबाव में अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन का अभी तक उपयोग नहीं किया जा रहा है, जिससे डेढ़ साल से जनता का पैसा बर्बाद हो रहा है. विधायक ने यह भी दावा किया कि अस्पताल अधीक्षक पर ऊपर से दबाव है और वे अपनी नौकरी बचाने के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके (पवन सिंह) आने की खबर मिलने के बाद ही अस्पताल अधीक्षक ने दिखावे के लिए एक्स-रे मशीन के लिए एक कमरा बनवाने का काम शुरू किया है. उन्होंने यूएसजी मशीन के बारे में बताया कि उसे इस शर्त पर शुरू किया गया था कि उसका उद्घाटन विधायक के हाथों नहीं होगा और जनता के हित को देखते हुए वह उसके उद्घाटन में नहीं गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है