संवाददाता, कोलकाता
मालिक के लिए कार की ड्राइविंग करते हुए एक दिन उसी कार को लेकर भागने वाले चालक मोहित कुमार सिंह को भवानीपुर थाने की पुलिस ने झारखंड के रातू रोड से गिरफ्तार किया है. आरोपी को गुरुवार को झारखंड से गिरफ्तार कर अलीपुर कोर्ट में पेश किया. वहां अदालत ने आरोपी को 24 जून तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. शिकायतकर्ता कार के मालिक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ऑनलाइन कार चालक की तलाश की थी. जिसके बाद मोहित सिंह के साथ उनकी मुलाकात हुई थी. तब से मोहित ही उनकी कार को ड्राइव करता था. आरोप है कि कुछ दिनों तक कार चलाने के बाद वह अचानक कार लेकर गायब हो गया. जिसके बाद भवानीपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी.
जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी कार के साथ झारखंड के रातू रोड में देखा गया है. जिसके बाद भवानीपुर थाने से पुलिस की एक टीम झारखंड जाकर आरोपी मोहित सिंह को वहां से गिरफ्तार कर लिया. उसे ट्रांजिट रिमांड पर गुरुवार को कोलकाता लाया गया. गिरफ्तार व्यक्ति को गुरुवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया. सरकारी वकील ने कोर्ट में दलील दी कि इसके पीछे एक बड़ा गिरोह है. उस तक पहुंचने के लिए आरोपी से पूछताछ की जरूरत है. जिसके बाद कोर्ट ने गिरफ्तार व्यक्ति को 24 जून तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है