23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापूजा आयोजकों को इस साल सरकार से मिलेंगे 1.10 लाख रुपये

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार कहा कि उनकी सरकार इस साल राज्यभर के लगभग 40 हजार दुर्गा पूजा कमेटियों में से प्रत्येक को 1.10 लाख रुपये का अनुदान देगी.

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार कहा कि उनकी सरकार इस साल राज्यभर के लगभग 40 हजार दुर्गा पूजा कमेटियों में से प्रत्येक को 1.10 लाख रुपये का अनुदान देगी. पिछले वर्ष दुर्गा पूजा कमेटियों में से प्रत्येक को 85,000 रुपये की अनुदान राशि दी गयी थी. इस साल इसमें 25 हजार रुपये का इजाफा किया गया है.

यहां नेताजी इंडोर स्टेडियम में दुर्गा पूजा आयोजकों की एक बैठक को संबोधित करते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा कि अनुदान देने का उद्देश्य बंगाल के सबसे बड़े त्योहार के आयोजन में कमेटियों को समर्थन देना तथा सांस्कृतिक और सामुदायिक जीवन में उनके योगदान को मान्यता देना है.

मुख्यमंत्री ने बढ़ी हुई वित्तीय सहायता के अलावा यह घोषणा भी की कि अग्निशमन विभाग, कोलकाता नगर निगम (केएमसी), पंचायतें और नगर पालिकाएं जैसी सरकारी एजेंसियां तथा नगर निकाय पूजा कमेटियों से कोई कर या सेवा शुल्क नहीं लेंगे. मुख्यमंत्री ने इस वर्ष बिजली बिल की राशि में भी मिलने वाली छूट को गत वर्ष मिले 75 प्रतिशत से बढ़ाकर 80 फीसदी करने की घोषणा की है. सभी को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं देते हुए सीएम ने कहा कि इस वर्ष प्रतिमा विसर्जन के लिए दो, तीन और चार अक्तूबर की तिथि निर्धारित की गयी है. राज्य सरकार की तरफ से पांच अक्तूबर को रेड रोड पर दुर्गापूजा कार्निवल उत्सव का आयोजन होगा. सुश्री बनर्जी ने पूजा आयोजकों से कहा कि आपको पूजा आयोजन के लिए राज्य के विभिन्न विभागों से जो परमिशन लेना होता है, उसके लिए आगामी 22 अगस्त से सिंगल विंडो सिस्टम आसान ऐप चालू कर दिया जायेगा. ताकि समय रहते पूजा आयोजक आसानी से फायर लाइसेंस के साथ अन्य विभागों से एनओसी ले सकें. इधर, पूजा आयोजकों ने कहा कि हमें उम्मीद से कहीं ज्यादा मिला है. हमारा भी फर्ज है कि हम अपने मोहल्ले में जाकर छोटी पूजा कमेटियों को और ज्यादा आर्थिक मदद करें.

यह सहयोग भी

बिजली बिल में मिलने वाली छूट को 75 प्रतिशत से बढ़ाकर 80 फीसदी किया गयाफायर लाइसेंस के साथ पूजा आयोजकों के लिए अन्य सभी सरकारी शुल्क को भी किया गया माफ, 22 से पूजा आयोजक सिंगल विंडो सिस्टम आसान ऐप में जाकर ले सकेंगे सभी विभागों से एनओसी

लगातार बढ़ती गयी है अनुदान राशि:

राज्य सरकार ने 2018 में सबसे पहले पूजा कमेटियों के लिए 10,000 रुपये के अनुदान की घोषणा की. 2019 में यह राशि बढ़कर 25,000 रुपये हो गयी. महामारी के दौरान अनुदान राशि दोगुनी होकर 50,000 रुपये हो गयी. 2024 में 85,000 रुपये का अनुदान मिला. 2025 में 1.10 लाख रुपये मिलेंगे.

प्रवासियों की मदद करें: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा: सरकार जनता के साथ खड़ी है. दुर्गा पूजा सिर्फ एक धार्मिक उत्सव नहीं है; यह एक सांस्कृतिक उत्सव है जो सभी को जोड़ता है. हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आयोजक बिना किसी तनाव के अपने खर्चों का प्रबंधन कर सकें.उत्सव के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी का आह्वान करते हुए सुश्री बनर्जी ने पूजा आयोजकों से राज्य में लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों का समर्थन करने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा: मैं पूजा कमेटियों से अनुरोध करती हूं कि वे उन प्रवासियों की मदद करें जो प्रताड़ित होकर वापस आ रहे हैं. आइये, हम सब मिलकर उन्हें राहत और सम्मान प्रदान करें. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री आरोप लगाती रही हैं कि पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों को भाजपा शासित राज्यों में यातना का सामना करना पड़ रहा है. नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित बैठक में सभी धर्मों में प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel