24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना सूचना पानी छोड़ने पर डीवीसी को फिर चेताया

राज्य सिंचाई विभाग ने डीवीसी को पत्र लिख योजनाबद्ध तरीके से पानी छोड़ने का किया अनुरोध

राज्य सिंचाई विभाग ने डीवीसी को पत्र लिख योजनाबद्ध तरीके से पानी छोड़ने का किया अनुरोध कोलकाता. राज्य सरकार ने एक बार फिर दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) पर बिना किसी पूर्व सूचना के बांधों से पानी छोड़ने का आरोप लगाया है. राज्य सरकार ने इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीवीसी को पत्र लिखा है. राज्य के सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता (पश्चिम डिवीजन) ने डीवीसी को शिकायत पत्र भेजा है. गौरतलब रहे कि पिछले कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बारिश के कारण दामोदर के निचले इलाकों में पहले से ही बाढ़ जैसे हालात हैं. बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है और इसी बीच डीवीसी द्वारा बिना सूचना के पानी छोड़े जाने से स्थिति और भी गंभीर हो गयी है. सिंचाई विभाग ने डीवीसी को लिखे पत्र में साफ कहा है कि अगर डीवीसी बिना किसी योजना के पानी छोड़ता है, तो इसका राज्य के कई जिलों पर बुरा असर पड़ेगा. इसलिए, डीवीसी को एक विशिष्ट योजना के साथ राज्य को सूचित करते हुए ही पानी छोड़ना चाहिए. जानकारी के अनुसार, डीवीसी ने 24 घंटे पहले विभिन्न बांधों से 49,000 क्यूसेक पानी छोड़ा था और शुक्रवार सुबह भी 55 हजार क्यूसेक पानी और छोड़ा गया है. यह भी उल्लेखनीय है कि झारखंड और बिहार में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. ऐसे में राज्य सचिवालय को डर है कि यदि डीवीसी बिना किसी योजना के पानी छोड़ता रहा, तो बांकुड़ा और हुगली के कई इलाकों में बाढ़ की गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है. इसीलिए राज्य सरकार ने डीवीसी से योजनाबद्ध तरीके से पानी छोड़ने का आग्रह किया है. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, वर्तमान मॉनसून के दौरान राज्य सरकार ने अब तक डीवीसी को चार बार पत्र भेजकर योजनाबद्ध तरीके से पानी छोड़ने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel