कोलकाता. विश्व तंबाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर डिसन हॉस्पिटल ने एक संवेदनशील और प्रेरणादायक पहल “माई लास्ट सिगरेट” की शुरुआत की है. यह एक विशेष कार्यक्रम है जो लोगों को तंबाकू छोड़ने की दिशा में मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करेगा. 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है. 31 मई से शुरू हो रहे इस अभियान के माध्यम से डिसन हॉस्पिटल ने एक बार फिर यह साबित किया है कि वह केवल इलाज तक सीमित नहीं, बल्कि समग्र समुदाय स्वास्थ्य के लिए भी प्रतिबद्ध है. अपने इस अभियान की घोषणा अस्पताल प्रबंधन की ओर से कलकत्ता प्रेस क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में की. जहां बताया गया कि तंबाकू की लत विश्वभर में दिल की बीमारियों, स्ट्रोक, कैंसर और सांस संबंधी समस्याओं का सबसे बड़ा कारण है. यह पहल सिर्फ एक जन-जागरूकता अभियान नहीं है, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए व्यक्तिगत समर्थन प्रणाली है जो तंबाकू छोड़ना चाहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है