23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेयर में निवेश के नाम पर 100 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी में इडी के छापे

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने शेयर में निवेश पर भारी मुनाफे का झांसा देकर निवेशकों से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में हुगली व बीरभूम की अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को छापेमारी की.

हुगली व बीरभूम में अलग-अलग जगहों में तलाशी अभियान

कोलकाता/हुगली. प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने शेयर में निवेश पर भारी मुनाफे का झांसा देकर निवेशकों से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के मामले में हुगली व बीरभूम की अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को छापेमारी की. मामले में एलएफएस ब्रोकिंग कंपनी के कार्यालयों, कंपनी के पदाधिकारियों, कर्मचारियों व एजेंटों के ठिकानों पर अभियान चलाया गया. सूत्रों के अनुसार, इडी अधिकारियों ने हुगली की करीब पांच जगहों पर छापेमारी की है. आरामबाग व हुगली के कुछ ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाया गया. इनमें आरोपी कंपनी के मुख्य संचालक जियाजुर रहमान के रिसॉर्ट के अलावा कंपनी से जुड़े दिलीप माइति, साहिल शेख, आलोक कुंडू और सौरव अधिकारी के आवास शामिल हैं. रहमान कटक में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. माइति कंपनी के मुख्य साझेदारों में से एक बताया गया है. एलएफएस ब्रोकिंग कंपनी व उसके पदाधिकारियों पर आरोप है कि शेयर में निवेश पर भारी मुनाफा देने का लालच देकर लोगों से मोटी रकम वसूली गयी थी, लेकिन बाद में निवेशकों को न तो मुनाफा मिला और न ही मूलधन. ठगी का यह सिलसिला इतना बड़ा था कि अलग-अलग थानों में कई पीड़ितों ने शिकायत दर्ज करायी. केवल पश्चिम बंगाल ही नहीं, बल्कि बिहार व ओडिशा के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी जा चुकी है. इधर, बीरभूम के बोलपुर के रवींद्रबिथी बाइपास संलग्न इलाके में आरोपी कंपनी के अधिकारी मोहम्मद अनारुल इस्लाम के आवास में भी अभियान चलाया गया. लाभपुर के ठिबा इलाके के काजीपाड़ा गांव में भी एक घर पर छापा मारा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel