24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फर्जी पासपोर्ट मामले में जांच को बिराटी पहुंची इडी की टीम

फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (इडी) मामले में गिरफ्तार व पाकिस्तानी नागरिक आजाद मल्लिक उर्फ आजाद हुसैन को लेकर तमाम जानकारी एकत्रित करने में जुटा है.

संवाददाता, कोलकाता

फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारतीय पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (इडी) मामले में गिरफ्तार व पाकिस्तानी नागरिक आजाद मल्लिक उर्फ आजाद हुसैन को लेकर तमाम जानकारी एकत्रित करने में जुटा है.

सूत्रों के अनुसार, इडी के अधिकारी के जांच के तहत उत्तर 24 परगना के बिराटी गये थे. हालांकि, के जांच के बाबत इडी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. बताया जा रहा है कि इडी की जांच के दायरे में वे लोग भी हैं, जिन्होंने आजाद की मदद से भारतीय पासपोर्ट हासिल किया है. सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय जांच एजेंसी को 200 से अधिक ऐसे संदिग्ध लोगों का पता चला है. इडी उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश भी कर रही है.

बताया जा रहा है कि इडी ने आजाद से जुड़े मामले में चुनाव आयोग को भी दो पत्र भेजे हैं, जिसमें पहले 23 संदिग्धों के बारे में जानकारी मांगी गयी है, जिनके पास फर्जी वोटर कार्ड हैं और बाद में 55 संदिग्धों के बारे में जानकारी मांगी गयी है, जिनके फर्जी वोटर कार्ड आजाद द्वारा बनवाने के आरोप हैं. ये सभी राणाघाट, मध्यमग्राम और चाकदा के रहने वाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel