23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलीगुड़ी : मैदान में सेना के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की भीड़ नियंत्रित की गयी.

कोलकाता. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में सेना, सीएपीएफ, पुलिस व जांच एजेसियां अलर्ट मोड में हैं. इसी बीच मंगलवार को अपराह्न सिलीगुड़ी स्थित एक मैदान में सेना के एक हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग हुई, जिसके देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की भीड़ नियंत्रित की गयी. बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी से सटे डाबग्राम-2 अंचल के डाबराविटा के ठाकुरनगर स्थित एक मैदान में सेना के एक हेलिकॉप्टर को आपात स्थिति में लैंडिंग कराना पड़ा. सूत्रों के अनुसार, उक्त हेलिकॉप्टर के जरिये आकाश मार्ग से निगरानी की जाती है. इस दिन सुबह हेलिकॉप्टर ने शालूगाड़ा स्थित सेना छावनी से उड़ान भरा था. बताया जा रहा है कि निगरानी के दौरान कुछ यांत्रिक समस्या के कारण हेलीकॉप्टर को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. घटनास्थल पर एनजेपी थाने की पुलिस के अलावा बागडोगरा से वायु सेना के अधिकारी व शालूगाड़ा सेना छावनी से सेना कर्मी भी पहुंचे. सेना की ओर से बताया गया कि यांत्रिक समस्या के कारण हेलिकॉप्टर को लैंडिंग करानी पड़ी थी. स्थिति पूरी तरह से सामान्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel