23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रीसाइक्लिंग के जरिये नये उत्पादों की खपत बढ़ाने पर दिया गया जोर

क्षेत्र स्तर पर परिचालन चुनौतियों और कमियों को समझने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया.

पी एंड आरडी विभाग का राज्य स्तरीय ‘रीसाइकलर्स मीट’ कोलकाता. महानगर में मंगलवार को पी एंड आरडी विभाग द्वारा यूनिसेफ, पश्चिम बंगाल के सहयोग से राज्य स्तरीय रिसाइक्लर्स मीट का आयोजन किया गया. अपने संबोधन में प्रदीप कुमार मजूमदार, (एमआइसी, पी एंड आरडी विभाग) ने कहा कि रीसाइकलिंग के जरिये नये उत्पादों की खपत बढ़ाने व रीसाइकलर्स को बढ़ावा देने के लिए यह मीट आयोजित की गयी. क्षेत्र स्तर पर परिचालन चुनौतियों और कमियों को समझने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया. अंतर-जिला ज्ञान आदान-प्रदान को सुगम बनाने, सफल मॉडलों और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लक्ष्य से आयोजित इस कार्यशाला में लगभग 100 प्रतिभागियो ने भाग लिया, जिसमें किसान उत्पादक संगठन, (एफपीओ), स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, निजी क्षेत्र की अपशिष्ट प्रबंधन एजेंसियां और व्यवसायों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इसके अलावा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (एसबीएम जी और डब्ल्यूबीएसआरडीए), शहरी विकास एवं नगरपालिका मामले, डब्ल्यूबीएसपीसीबी, चयनित जिला प्रशासन, पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारी, यूनिसेफ वॉश टीम, विषय विशेषज्ञ और तकनीकी संसाधन व्यक्तियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में पी एंड आरडी विभाग के सचिव डॉ पी उलगानाथन ने भी अपने विचार रखे. इसमें मिशन निदेशक, एसबीएम-जी, पी एंड आरडी विभाग, पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, एसयूडीए, नगरपालिका मामलों के विभाग, ओआइसी, यूनिसेफ, पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधियों और प्रवजोत सोढ़ी (सीईई) ने भाग लिया. रीसाइक्लर्स, किसान उत्पादक कंपनियां, नागरिक समाज संगठन और अन्य हितधारकों ने कार्यक्रम में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel