प्रतिनिधि, खड़गपुर.
झाड़ग्राम जिले के बिनपुर-1 नंबर ब्लॉक स्थित लालगढ़ के निश्चिंतपुर इलाके में ताराफेनी नदी पर बना फेयर वेदर ब्रिज (अस्थायी पुल) भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से डूब गया है. इसके परिणामस्वरूप, लालगढ़ का झाड़ग्राम और बांकुड़ा जिले के फुलकुसमा इलाके से सड़क संपर्क टूट गया है. पिछले कुछ दिनों से इलाके में हुई तेज बारिश के कारण ताराफेनी नदी उफान पर है. रविवार को यह अस्थायी पुल पूरी तरह से पानी में डूब गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.कुछ लोगों ने जान जोखिम में डालकर उफनती नदी और डूबे हुए पुल को पार करने की कोशिश भी की, जिससे एक बड़े हादसे का खतरा पैदा हो गया था. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने फेयर वेदर ब्रिज के दोनों छोर पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है, ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करने की कोशिश न करे. यातायात प्रभावित होने से ग्रामीण बेहद परेशान हैं. उनका कहना है कि जब तक इस समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं हो जाता, तब तक इलाके में इस तरह की समस्याएं लगातार बनी रहेंगी.
घाटाल : तालाब में डूबने से सात वर्षीय बच्ची की मौत
खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर इलाके में तालाब में डूबने से एक सात वर्षीय बच्ची की दुखद मौत हो गयी. मृतका की पहचान सुल्ताना खातून (7) के रूप में हुई है. वह पहली कक्षा की छात्रा थी. सुल्ताना तालाब में नहाने गयी थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे पानी में गिरकर लापता हो गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत तालाब में उतरकर बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसने मौके पर गोताखोरों को बुलाया. गोताखोरों ने तालाब से बच्ची के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है