23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाइघाटा में फर्जी पुलिस कांस्टेबल हुआ गिरफ्तार

पुलिस की परीक्षा में पास नहीं हुआ तो शौक से वर्दी पहन कर बन गया था फर्जी कांस्टेबल

पुलिस की परीक्षा में पास नहीं हुआ तो शौक से वर्दी पहन कर बन गया था फर्जी कांस्टेबल

बनगांव. गाइघाटा थाने की पुलिस ने एक फर्जी पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अंकित घोष है. जानकारी के मुताबिक, वह गाइघाटा के शिमुलपुर चौरंगी इलाके का निवासी है. आरोप है कि वह एक साल से वह पुलिस की वर्दी पहन कर खुद को पुलिस बताकर इलाके में घूमता था. खुद की पोस्टिंग विकास भवन में बताया करता था. अंत में असलियत का पता चलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार, गाइघाटा थाने की पुलिस को हाल ही में सूचना मिली कि एक युवक इलाके में पुलिस की वर्दी पहनकर अक्सर घूमता है और खुद को पुलिस कांस्टेबल बताता है. इलाके में भी उसके काफी चर्चे थे. अक्सर पुलिस की वर्दी में कई तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर अपलोड किया करता था. वह रोजाना घर से वर्दी पहन कर निकलता और कहता था कि उसकी विकास भवन में पोस्टिंग है और वह वहां जा रहा है.

इलाके में काफी चर्चा में आने के बाद गाइघाटा थाने की पुलिस ने शिमुलपुर चौरंगी इलाके में युवक के घर पर छापेमारी की. पुलिस ने उससे पूछा कि वह कहां काम करता है और वह किस पद पर है. अंकित कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया. उसकी बातों से पुलिस को संदेह हुआ. पुलिस की नौकरी के दस्तावेज भी पुलिस अधिकारियों ने मांगे. वह कोई नियुक्ति पत्र नहीं दिखा सका. इसके बाद अंत में युवक ने खुद ही सच उगल दिया.

पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसने पुलिस की परीक्षा दी थी. उसे पुलिसकर्मी बनने का शौक था. परीक्षा पास नहीं होने पर उसने अपने परिजनों को बताया था कि उसने परीक्षा पास कर ली है और नौकरी भी मिल गयी है. उसकी सॉल्टलेक के विकास भवन में पोस्टिंग है. अपने शौक को पूरा करने और परिवार वालों का खुद पर विश्वास बनाये रखने के लिए फर्जी पुलिस वाला बन गया. अंकित के इस कारनामे के सामने आने के बाद सभी हैरान हो गये.

पुलिस ने उसके घर से पुलिस की कई वर्दी, नेम प्लेट समेत कई फर्जी दस्तावेज बरामद किये हैं. अंकित का सिर्फ पुलिस बनने का शौक ही था अथवा फर्जी पुलिस बनकर इसके पीछे और भी कोई मकसद था? पुलिस इन सभी बातों की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel