दोनों ने फंसी लगाकर की खुदकुशी
हावड़ा. बेलूड़ में एक हृदयविदारक घटना में बेटे की आत्महत्या के गम में डूबे 75 वर्षीय पिता सुभाष पाल ने भी फांसी लगाकर जान दे दी. यह घटना गिरिश घोष रोड के ठाकुरपुकुर इलाके में हुई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है. मृतक बेटे की पहचान अजीत पाल (28) के रूप में हुई है. शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने सुभाष पाल का शव एक पेड़ से लटका हुआ देखा और पुलिस को सूचित किया. पुलिस जब उनके घर पहुंची, तो उन्होंने अजीत का शव कमरे के अंदर पाया, जिसके गले में गमछा लिपटा हुआ था. पुलिस का मानना है कि पारिवारिक अशांति के कारण पिता-पुत्र ने आत्महत्या की होगी. सुभाष पाल की पत्नी का निधन एक साल पहले हो गया था और घर में वे दोनों अकेले रहते थे.
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है