कोलकाता
. भांगड़ डिविजन के उत्तर काशीपुर थाना क्षेत्र स्थित विजयगंज बाजार के पास बीते गुरुवार रात तृणमूल कांग्रेस नेता रज्जाक खान की हत्या के मामले में पुलिस ने इसी पार्टी के एक अन्य नेता मोफज्जल मोल्ला को हत्या के मास्टरमाइंड के रूप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मोफज्जल मोल्ला, मृतक रज्जाक का न सिर्फ करीबी सहयोगी था, बल्कि दोनों नेता स्थानीय विधायक शौकत मोल्ला के भी करीबी माने जाते थे. इस वारदात ने स्थानीय राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है.क्या है घटना : पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात करीब 10 बजे रज्जाक खान पार्टी ऑफिस में बैठक के बाद बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान शिरीषतला इलाके में उन्हें गोली मारी गयी और फिर गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार से वार किया गया. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.हत्या के पीछे रंजिश और सत्ता संघर्ष:
जांच में सामने आया कि कुछ दिन पहले रज्जाक खान को विजयगंज बाजार का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, जो मोफज्जल के लिए झटका था. वह पहले से इस बाजार के प्रबंधन में सक्रिय था और खुद को अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार मानता था. पुलिस का कहना है कि रज्जाक के बढ़ते राजनीतिक कद और लोकप्रियता से मोफज्जल असहज हो गया था और इसी कारण उसने हत्या की साजिश रची.कैसे हुई गिरफ्तारी : हत्या के बाद मोफज्जल मोल्ला शुरू से ही पुलिस की रडार पर था. घटना वाले दिन ही उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था. पूछताछ के कई दौरों और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर शनिवार रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है, ताकि हत्या में शामिल अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके.
स्थानीय लोगों की मांग, जल्द हो न्याय : वहीं, घटना के बाद विजयगंज बाजार व आसपास के इलाकों में तनाव है. स्थानीय निवासियों और राजनीतिक सहयोगियों ने दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की है.सुपारी किलर के इस्तेमाल की आशंका : पुलिस को संदेह है कि इस हत्या में पेशेवर सुपारी किलरों की मदद ली गयी. वे पैदल आये और झाड़ियों में छिपकर रज्जाक की प्रतीक्षा करते रहे. हत्या के बाद संभवतः वे जंगल के रास्ते भाग निकले. डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये हैं. स्थानीय पंचायत सदस्यों और नेताओं से भी पूछताछ जारी है. पुलिस का दावा है कि कुछ और संदिग्धों की पहचान की गयी है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.
क्या कहना है विधायक शौकत मोल्ला का : जब इस मामले में विधायक शौकत मोल्ला से मोफज्जल की पार्टी में भूमिका को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा : मोफज्जल पार्टी में किसी बड़े पद पर नहीं था. वह न बाजार समिति का सदस्य है और न ही कोई प्रमुख नेता. हमारे साथ हजारों लोग जुड़े रहते हैं, हर किसी के साथ तस्वीर का मतलब न निकाला जाये. शौकत मोल्ला ने यह भी कहा कि जो भी इस हत्याकांड में दोषी हो, उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है