संवाददाता, कोलकाता.
सौतेली मां के अत्याचार से तंग आकर एक किशोरी ने खुद थाने पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगायी. मामला दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थाना क्षेत्र का है. 14 वर्षीय नाजिरा मोल्ला आठवीं की छात्रा है और थुमकाठी जूनियर हाई स्कूल में पढ़ती है. किशोरी ने बताया कि उसकी मां की मौत के बाद पिता ने दूसरा विवाह कर लिया. तभी से उसकी सौतेली मां मामनी मोल्ला उस पर लगातार शारीरिक व मानसिक अत्याचार कर रही है.
बच्ची के अनुसार, मामूली बातों पर मारपीट, गाली-गलौज और घर से निकालने की धमकी आम बात हो गयी है. नाजिरा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात को भी सौतेली मां ने बेरहमी से पीटा. अगली सुबह वह स्कूल तो गयी, लेकिन डर के कारण घर नहीं लौटी और सीधे कैनिंग थाने पहुंच गयी. थाने पहुंचते ही उसने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को अपनी आपबीती सुनायी. किशोरी ने बताया कि वह बचपन से ही घर का सारा काम करती है. बर्तन धोने से लेकर सफाई और सब्जी काटने तक. लेकिन इसके बाद भी उसे मार खानी पड़ती है. पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर उसके पिता और सौतेली मां को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बच्ची की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसके लिए काउंसलिंग की व्यवस्था भी की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और बच्ची को सुरक्षित माहौल देने के प्रयास में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है