संवाददाता, कोलकाता
इकबालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में महिला मरीज से छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अब्दुल सुभान बताया गया है. घटना तीन अगस्त को सुबह करीब 11:30 बजे की है.
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, महिला की सर्जरी के बाद जब उसे ऑपरेशन थियेटर से स्ट्रेचर पर बाहर लाया जा रहा था, तभी आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी की. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और रविवार को अब्दुल सुभान को गिरफ्तार कर लिया.
सोमवार को आरोपी को अलीपुर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे सात अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. अदालत में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील सुभाशीष भट्टाचार्य ने मामले की गंभीरता को रेखांकित करते हुए बताया कि घटना अस्पताल परिसर में हुई, जो अत्यंत संवेदनशील स्थान है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है