27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सियालदह मंडल में 1249 यात्रियों से वसूला गया जुर्माना

सियालदह मंडल ने प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा के नेतृत्व में सियालदह मंडल में बड़े स्तर पर टिकट जांच अभियान चलाया गया.

कोलकाता. सियालदह मंडल ने प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक डॉ उदय शंकर झा के नेतृत्व में सियालदह मंडल में बड़े स्तर पर टिकट जांच अभियान चलाया गया. बारासात-बनगांव और सियालदह-नैहाटी खंडों में चले टिकट जांच अभियान में 1249 लोगों को अवैध रूप से स्टेशन और ट्रेनों से पकड़ा गया. पकड़े गये अवैध यात्रियों का सियालदह मंडल के वाणिज्य मंडल प्रबंधक शशि रंजन के दिशा-निर्देश में जुर्माना किया गया. इस सघन जांच अभियान के परिणामस्वरूप बारासात-बनगांव खंड में 605 मामले और सियालदह-नैहाटी खंड में 644 मामले पकड़े गये. इन मामलों में मुख्य रूप से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किया सामान ले जाने वाले और रेलवे परिसर में थूकने वाले लोग शामिल थे. आरोपियों से रेलवे ने 329915 रुपये जुर्माना वसूला गया. इसमें बारासात-बनगांव खंड से कुल 1,54720 और सियालदह-नैहाटी खंड से 1,75195 राशि जुर्माने के तौर पर वसूला गया.

मंडल रेल प्रबंधक सियालदह राजीव सक्सेना ने कहा कि यह विशेष अभियान केवल अपराधियों को दंडित करने के बारे में नहीं है, बल्कि जनता के बीच सतर्कता और जागरूकता की भावना को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस पहल का उद्देश्य टिकट नियमों का पालन सुनिश्चित करना, बिना बुक किये सामान ले जाने की आदत को हतोत्साहित करना और यात्रियों के बीच स्वच्छता को बढ़ावा देना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel