दमकल के एक इंजन ने पाया आग पर काबू
बारासात. जिलाधिकारी कार्यालय के ट्रेजरी विभाग में गुरुवार की सुबह नौ बजे करीब आग लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचा और फिर आग पर काबू पाया गया. आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है. कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलने की आशंका जतायी गयी है. आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है. सुबह ट्रेजरी विभाग के एक नंबर कक्ष से सुरक्षा कर्मियों ने धुंआ निकलते देखा. दमकल व पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. जिलाधिकारी कार्यालय के एक कर्मचारी ने बताया कि सुबह सुरक्षा कर्मियों ने धुंआ निकलते देख इसकी सूचना सभी को दी. काम पर वह पहुंचे तो देखा कि दफ्तर में आग लग गयी है. उत्तर 24 परगना के अतिरिक्त जिलाधिकारी (जी) मनीष मिश्रा सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे.
उन्होंने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. आग कैसे लगी है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि कुछ खास नुकसान नहीं हुआ है. कर्मियों ने बताया कि लैपटॉप जल जाने से उसमें मौजूद कई तथ्यों के नष्ट होने की आशंका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है