22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथियों पर फेंका गया आग का गोला वायरल वीडियो पर मचा हड़कंप

खड़गपुर डिवीजन अंतर्गत कलाइकुंडा रेंज के सांकराइल ब्लॉक स्थित हाड़ीभांगा इलाके में हाथियों के एक झुंड पर आग के गोले फेंके जाने का मामला सामने आया है.

शावक के घायल होने की आशंका, वन विभाग ने जांच के आदेश दिये

प्रतिनिधि, खड़गपुर.

खड़गपुर डिवीजन अंतर्गत कलाइकुंडा रेंज के सांकराइल ब्लॉक स्थित हाड़ीभांगा इलाके में हाथियों के एक झुंड पर आग के गोले फेंके जाने का मामला सामने आया है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिससे पशु प्रेमियों और पर्यावरण प्रेमियों में गहरा रोष है. बताया जा रहा है कि इस हमले में एक हाथी का शावक घायल हो गया है. हालांकि वन विभाग ने शावक के घायल होने की पुष्टि नहीं की है.

40 हाथियों का दल, बीस भागे, 20 अब भी मौजूद : हाड़ीभांगा इलाके में इन दिनों 40 हाथियों का एक दल सक्रिय है, जिनमें कई शावक भी शामिल हैं.

यह दल सड़क पार कर रहा था, तभी पीछे से किसी ने उनके ऊपर आग के गोले फेंक दिये. बताया गया कि आग की चपेट में आकर एक शावक जख्मी हो गया. हालांकि प्रभात खबर वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता. घटना के बाद हाथियों का आधा दल नयाग्राम-चांदाबिला जंगल की ओर चला गया, जबकि 20 हाथी अभी भी इलाके में मौजूद हैं. वन विभाग की ओर से घटना की जांच शुरू कर दी गयी है.

‘स्पेशल ड्राइव के नाम पर हाथियों को तंग किया जा रहा’

पशु प्रेमियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उनका आरोप है कि हाथियों को भगाने के लिए ””””स्पेशल ड्राइव”””” के नाम पर उन्हें डराया, तंग और जख्मी किया जा रहा है. उन्होंने याद दिलाया कि पिछले वर्ष 15 अगस्त को झाड़ग्राम में भी एक हाथी पर इसी तरह का हमला हुआ था. उस हाथी की हालत गंभीर हो गयी थी और 16 अगस्त को उसकी मौत हो गयी थी. उस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था.

वन विभाग ने जांच के आदेश दिये

खड़गपुर डिवीजन के डीएफओ मनीष यादव ने कहा कि हाड़ीभांगा इलाके में हाथियों के दल के मौजूद होने और सड़क पार करने के दौरान इस तरह की घटना की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. यदि वायरल वीडियो सही पाया गया और घटना की पुष्टि होती है, तो दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वन विभाग की टीम लगातार इलाके में निगरानी रख रही है और हाथियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel