अग्नि सुरक्षा और विनियामक अनुपालन के संबंध में होगी चर्चा कोलकाता. महानगर के बड़ाबाजार इलाके में आगजनी की भयावह घटना के बाद से प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. इस घटना के बाद ही कोलकाता में रूफटॉप पर बने रेस्टोरेंट्स के खिलाफ अभियान को तेज किया था. हालांकि अब यह मामला कोर्ट में विचारधीन है. ऐसे में राज्य के मुख्य सचिव द्वारा राज्य स्तर पर 15 सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया गया है. राज्य के शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में आवास, आपदा प्रबंधन, पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री, कोलकाता नगर निगम के आयुक्त, कोलकाता पुलिस के आयुक्त सह अन्य महत्वपूर्ण विभाग के प्रधान सचिव को इस कमेटी में शामिल किया है. इस कमेटी की पहले बैठक बुधावर को होगी. यह जानकारी कोलकाता के मेयर व राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने दी. शुक्रवार को मेयर ने निगम में पत्रकारों को बताया कि इस कमेटी की पहली बैठक बुधवार को होगी. उन्होंने कहा कि बुधवार की बैठक के बाद आगजनी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार करेगा किये जाने पर भी चर्चा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है