हुगली. सोमवार दोपहर पांडुआ के खन्यान इलाके में जीटी रोड पर मारुति और टोटो की आमने-सामने टक्कर में दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गये. टोटो में सवार तोरग्राम निवासी चालक मनसूर अली, जाहरारा बीबी (70) और मफिजा खातून गंभीर रूप से घायल हुए. तीनों को पहले पांडुआ ग्रामीण अस्पताल और फिर चुंचुड़ा इमामबाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मारुति कार खंडघोष से त्रिवेणी श्मशान की ओर जा रही थी, जिसमें एक मृत परिजन के अंतिम संस्कार में शामिल होने छह लोग निकले थे. वहीं, टोटो खन्यान से पांडुआ की ओर आ रहा था. इसी दौरान खन्यान जी.टी. रोड पर दोनों वाहनों की टक्कर हो गयी. टोटो चालक ने आरोप लगाया कि तेज रफ्तार मारुति ने अचानक सामने से टक्कर मारी. वहीं, मारुति सवार पिरु मलिक ने बताया कि टोटो अचानक दायीं ओर आ गया, जिससे टक्कर हुई. टक्कर के बाद मारुति चालक फरार हो गया. मारुति सवार दो लोग शीतल सांतरा और पिरु मलिक को मामूली चोटें आयी हैं. पांडुआ थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है