बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला
संवाददाता, कोलकाता.
जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवती के परिवार के पांच सदस्यों पर धारदार हथियारों से बेरहमी से हमला किया गया. इस हमले में परिवार के सभी पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. यह वारदात धूपगुड़ी के पूर्व मागुरमारी इलाके की है. बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय युवती को इलाके का ही विकास राय नाम का एक युवक लंबे समय से परेशान कर रहा था. जब युवती के परिवार ने इस पर आपत्ति जतायी, तो आरोपी नाराज हो गये. रविवार रात आरोपियों ने युवती के घर में घुसकर धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये. घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से कुछ की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. उनका वहां इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर उनका विरोध किया, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया. बाद में भारी संख्या में पुलिस बल और जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रण में किया. पुलिस ने जांच के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस फिलहाल स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है