24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृणमूल नेताओं के साथ पांच वर्चुअल बैठक करेंगे अभिषेक

एसआइआर की तैयारियों को लेकर चर्चा की संभावना

एसआइआर की तैयारियों को लेकर चर्चा की संभावना

कोलकाता. सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी पदाधिकारियों की उच्चस्तरीय वर्चुअल बैठक तय समय से तीन दिन पहले ही आयोजित करने फैसला लिया है, जिससे पार्टी में अचानक बदलाव को लेकर अटकलें तेज हो गयीं हैं. सूत्रों के अनुसार, पहले यह बैठक आठ अगस्त से निर्धारित थी, लेकिन अब यह पांच अगस्त को होगी. इस बैठक में पार्टी के लगभग चार हजार नेता, जन प्रतिनिधि और जमीनी स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे. पार्टी ने हालांकि बैठक के कार्यक्रम में बदलाव के लिए कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों ने पुष्टि की है कि यह निर्णय सीधे बनर्जी की ओर से लिया गया है. तृणमूल के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार, यह बदलाव कई कारकों के कारण हुआ है, जिसमें आठ अगस्त को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का झाड़ग्राम का निर्धारित दौरा और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम शामिल हैं. आठ अगस्त को विपक्षी दलों के गठबंधन ‘आइएनडीआइए’ का आठ अगस्त को दिल्ली में चुनाव आयोग का घेराव करने की योजना है. सांसद अभिषेक बनर्जी संभवत: वहां शामिल हो सकते हैं. पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा, ‘‘जिले में मुख्यमंत्री के दौरे के दिन ही एक बड़ी ऑनलाइन बैठक आयोजित करने से स्थानीय नेताओं के बीच भ्रम या ध्यान बंट सकता था.’’ बनर्जी की वर्चुअल बैठक में मतदाता सूची के बहुप्रतीक्षित विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के लिए संगठनात्मक तैयारियों पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किये जाने की उम्मीद है. बैठक की तैयारियों से जुड़े तृणमूल के एक नेता ने कहा, ‘‘मतदाता सूची की एसआइआर की संभावित घोषणा के मद्देनजर, पार्टी तेजी से काम करना चाहती है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी के संदेश के केंद्र में बूथ स्तर की फीडबैक के रहने की उम्मीद है.’’ तृणमूल चाहती है कि उसकी पूरी संगठनात्मक ताकत अभियान में शामिल हो, और ऑनलाइन बैठक से उस लामबंदी का संदेश जाने की उम्मीद है.

तृणमूल के एक अन्य नेता ने कहा, ‘‘इस बैठक को सांसदों और विधायकों से लेकर नगरपालिका और पंचायत नेताओं तक संगठन के हर स्तर से सीधे जुड़ने के सांसद अभिषेक बनर्जी के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है.’’ इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित लोगों में तृणमूल के सभी सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, निकायों के चेयरमैन व वाइस चेयरमैन, नगर निगमों के मेयर व उप-मेयर, पार्षद, पार्टी की राज्य समिति के सदस्य, सभी प्रमुख संगठनों के नेता और उत्तर कोलकाता तथा बीरभूम की कोर समिति के सदस्य शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel