खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दांतन और मोहनपुर इलाकों में अवैध रूप से चल रही छह लकड़ी मिलों को कलकत्ता हाइकोर्ट के निर्देश के बाद वन विभाग ने बंद कर दिया है. विभाग ने इन मिलों में मौजूद लकड़ी और उपकरणों को भी जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, दांतन में एक और मोहनपुर में पांच लकड़ी मिलें अवैध तरीके से चलायी जा रही थीं. इन मिलों के खिलाफ कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला चल रहा था और अदालत ने इन्हें बंद करने का आदेश जारी किया था. अदालत के निर्देश के बाद वन विभाग तुरंत हरकत में आया. एक अभियान चलाकर सभी छह अवैध लकड़ी मिलों को बंद कर दिया गया. मिलों से बरामद अवैध लकड़ियों और उपकरणों को जब्त कर वन कार्यालय ले जाया गया है. वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में यदि कोई भी लकड़ी मिल अवैध तरीके से चलायी जा रही होगी, तो उसे चिह्नित कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है