बंगाल एसटीएफ की टीम को मिली बड़ी सफलता
एक ट्रक, टोटो एवं एक बाइक भी जब्त
संवाददाता, कोलकाता.
घातक नशीला पदार्थ बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल की सप्लाई करने के आरोप में बंगाल एसटीएफ की टीम ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों में नदिया के कालीगंज के निवासी कामरान शेख (52) एवं मामुन शेख (29) एवं उत्तर प्रदेश के संभल जिले के बेनिया थानाक्षेत्र के निवासी अकील खान (33) एवं मोहम्मद रिजवान (32) शामिल हैं. एसटीएफ की टीम ने चारों को नदिया जिले में स्थित कालीगंज इलाके से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 360 किलो एसिटिक एनहाइड्राइड, 150 किलो कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड जब्त किया गया है. इसके अलावा यूपी नंबर प्लेट का एक छह पहिया कंटेनर (मालवाहक), एक बिना नंबर वाला नीले रंग का टोटो (रिक्शा) और एक काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल जब्त किया गया है. यह गिरोह कहां से यह केमिकल्स लेकर आये थे, इसे किसे सप्लाई करने वाले थे, इस बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है