27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैंक की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगने वाले गिरोह के चार सदस्य किये गये गिरफ्तार

करीब 17 लाख के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जब्त

करीब 17 लाख के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जब्त कोलकाता. कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम शाखा और गार्डेनरीच थाना की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फर्जी बैंक वेबसाइट बना कर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ठगी की रकम से महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान ऑनलाइन खरीद कर उन्हें बाजार में बेचते थे. पुलिस ने इनके पास से लगभग 15 से 17 लाख रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये हैं. ऐसे हुई ठगी की शुरुआत: गार्डेनरीच के अलिफ नगर निवासी संदीप कुमार अग्रवाल (32) ने 18 जुलाई को गार्डेनरीच थाने में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि 11 जुलाई को एक निजी बैंक की फर्जी वेबसाइट पर दिये गये हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने के बाद एक लिंक वाट्सएप पर भेजा गया. जैसे ही उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया, उनका मोबाइल हैक हो गया और अकाउंट से एक लाख 18 हजार 410 रुपये गायब हो गये. भारी मात्रा में जब्त हुआ इलेक्ट्रॉनिक सामान व नकदी: पुलिस ने आरोपियों के पास से 39 मोबाइल फोन, आठ पावर बैंक, तीन सीलबंद घड़ियां, एक टैब, दो ब्लूटूथ स्पीकर, एक हेडफोन, एक स्कूटी और 2.5 लाख रुपये नकद बरामद किये हैं. जब्त सामान की अनुमानित कीमत 15 से 17 लाख रुपये के बीच बतायी जा रही है. कोर्ट ने सभी आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा: गिरफ्तार सभी आरोपियों को रविवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें दो अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी: डीसी पोर्ट हरि कृष्ण पाई ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है और यह जांच की जा रही है कि अब तक उन्होंने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है. साथ ही ठगी की रकम को किस तरह से ठिकाने लगाया गया, इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel