24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लापता हुए चार बच्चे हावड़ा से खड़गपुर जाने वाली ट्रेन में मिले

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा थाना अंतर्गत जालीमांदा ग्राम पंचायत के पद्मपुकुर इलाके से अचानक लापता हुए तीन लड़कियों और एक लड़के को पुलिस ने ढूंढ निकाला है.

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा थाना अंतर्गत जालीमांदा ग्राम पंचायत के पद्मपुकुर इलाके से अचानक लापता हुए तीन लड़कियों और एक लड़के को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. इन बच्चों की उम्र सात से 12 वर्ष के बीच है. जानकारी के अनुसार, ये चारों बच्चे बालीचौक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन देखने गये थे और उसके बाद हावड़ा जाने वाली एक ट्रेन में सवार हो गये थे. यह घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. डेबरा थाना पुलिस ने तुरंत हावड़ा जीआरपी से संपर्क किया. हावड़ा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में भी इन चारों बच्चों को देखा गया, लेकिन उसके बाद वे हावड़ा स्टेशन से लापता हो गये. पुलिस ने बच्चों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित कीं. आखिरकार, हावड़ा से खड़गपुर की ओर आ रही एक ट्रेन में ये चारों बच्चे पुलिस के हाथ लगे. पुलिस ने उन्हें बालीचौक रेलवे स्टेशन पर उतारकर डेबरा थाना लाया. बच्चों के परिजनों को सूचित किया गया और उन्हें उनके बच्चे सौंप दिये गये. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार ने डेबरा थाना की पुलिस के इस असाधारण काम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को समय पर बरामद किया गया, जो एक बड़ी सफलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel