कोलकाता. न्यू टाउन में होटल बुकिंग के नाम पर सात लाख 59 हजार की धोखाधड़ी करने के मामले में टेक्नोसिटी थाने की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम संदीपन दास है. शनिवार को उसे बारासात अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस के मुताबिक, कोलकाता के हरिदेवपुर निवासी 62 वर्षीय पूर्णेंदु विकास साहा ने अपनी बेटी की शादी के लिए न्यूटाउन के एक होटल में बुकिंग करने गए थे. बुकिंग के लिए उन्होंने तीन किस्तों में 7 लाख 59 हजार रुपए दो बैंक अकाउंट संदीपन दास और सुभांजन मल्लिक के जरिए जमा किए. बाद में उन्हें पता चला कि होटल बुकिंग नहीं हुआ है. उपरोक्त दो व्यक्तियों ने धोखाधड़ी कर उन्हें होटल बुकिंग का फर्जी रशीद दी है. इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने जांच करते हुए संदीपन को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ कर पुलिस ने तीन लाख रुपए बरामद कर लिया है. पुलिस संदीपन से पूछताछ कर दूसरे आरोपी का पता लगाने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है