संवाददाता, कोलकाता विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर दुर्गापुर के एक कारोबारी से 1.71 करोड़ की ठगी के मामले में रविवार को एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम शेख मोहम्मद (34) है. शिकायतकर्ता का नाम ब्रिजेश घोष (47) है. वह मूल रूप से दुर्गापुर में रहते हैं. वह फिलहाल नारायणपुर में रह रहे थे. पीड़ित ने गत 17 जून को शिकायत दर्ज करायी थी. वह 1,71,62,579 रुपये गंवा चुका थे. शिकायत के बाद विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए एक जालसाज को इकबालपुर से गिरफ्तार किया. कथित तौर पर ब्रिजेश घोष से व्हाट्सएप के ज़रिये अज्ञात व्यक्ति ने संपर्क किया था. उन्हें वर्क फ्रॉम होम का झांसा दिया गया था. उन्हें वर्क फ्रॉम होम के जरिये मोटी रकम कमाने का झांसा देते हुए फॉरेक्स ट्रेडिंग करने को कहा गया था. इसके नाम पर एक फर्जी ऐप भी भेज कर डाउनलोड करवाया गया था. इसके बाद कई चरणों में पीड़ित ने जालसाज के झांसे में आकर 1.71 करोड़ रुपये लगा बैठे थे. जालसाज उन्हें अच्छा ट्रेडिंग चलने और अच्छा मुनाफा होने का झांसे देकर निवेश करवाते गये. कारोबारी को झांसा दिया जाता रहा है कि उनका ट्रेडिंग अच्छा चल रहा है. शुरुआत में तो उसे अच्छा लगा. लेकिन जब वह पैसे निकालना चाहा, तो पैसा नहीं निकाल पाया. इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ. शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस ने इकबालपुर से आरोपी को दबोचा है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार शेख मोहम्मद से पूछताछ की जा रही है. शेख मोहम्मद डायमंड हार्बर रोड का निवासी है. वर्तमान में खिदिरपुर के इकबालपुर थाना के भुकैलाश रोड में रहता है. पुलिस ने उसके पास से रबर स्टैम्प, उद्यम पंजीकरण प्रमाणपत्रों की प्रतियां, व्यापार लाइसेंस प्रमाणपत्रों की प्रतियां, दो मोबाइल फोन और अन्य वस्तुएं जब्त किये है. क्या है फॉरेक्स ट्रेडिंग: फॉरेक्स ट्रेडिंग एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से की जाती है, जहां व्यापारी विभिन्न प्रकार के उपकरणों और संकेतकों का उपयोग करके बाजार का विश्लेषण करते हैं और व्यापारिक निर्णय लेते हैं. फॉरेक्स ट्रेडिंग में, आप एक मुद्रा को दूसरी मुद्रा से बदलते हैं. आप विभिन्न प्रकार की मुद्राओं के साथ व्यापार कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप अमेरिकी डॉलर (यूएसडी) के मुकाबले यूरो (ईयूआर) का व्यापार कर सकते हैं. यदि आपको लगता है कि यूरो, डॉलर के मुकाबले मजबूत होगा, तो आप यूरो खरीदेंगे और डॉलर बेचेंगे. यदि आपका अनुमान सही निकलता है, तो आप लाभ कमाएंगे, जब आप यूरो को वापस डॉलर में बदलेंगे, क्योंकि उस समय यूरो की कीमत डॉलर के मुकाबले बढ़ जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है