24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोन पे का प्रतिनिधि बताकर जालसाज ने उड़ाये 4.98 लाख, देवघर से गिरफ्तार

विधाननगर के एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने बुधवार को देवघर से एक जालसाज को गिरफ्तार किया है.

धोखाधड़ी. फोन पे पर समस्या हुई, तो पीड़ित ने गूगल पर सर्च किया था हेल्पलाइन नंबर

संवाददाता, कोलकाता

फोन पे में ट्रांजेक्शन से जुड़ी समस्या होने पर उसके लिए गूगल में सर्च कर व्यक्ति ने एक हेल्पलाइन नंबर निकाला और वहां फोन करने पर सामने वाले व्यक्ति ने खुद को फोन पे का प्रतिनिधि बताया और उसके कहे मुताबिक कदम उठाते ही व्यक्ति के अकाउंट से 4.98 लाख रुपये गायब हो गये. घटना के बाद जांच में जुटी विधाननगर के एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने बुधवार को देवघर से एक जालसाज को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार युवक का नाम घनश्याम हांसदा (27) है. वह देवघर के सालतर के श्यामपुर का रहनेवाला है. गिरफ्तार आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है.

पीड़ित व्यक्ति का नाम सुभाष चंद्र बाला (55) है. वह एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के चांदपुरपल्ली का निवासी है. उन्होंने गत तीन जनवरी को एयरपोर्ट थाने में जाकर एक लिखित शिकायत दर्ज करायी कि उनके फोन पे में समस्या होने पर मदद के लिए उन्होंने गूगल में कस्टमर केयर के नंबर के लिए सर्च किया था. इस दौरान उन्हें एक नंबर मिला, जिस पर संपर्क करने पर जालसाज ने खुद को फोन पे का प्रतिनिधि बताकर कई दिशा निर्देश दिये. साथ ही एक मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करने को कहा. सब कुछ करने के बाद फिर बाद में उन्हें फोन पे के संबंध में एक और कॉल आया. कॉल करने वाले ने उन्हें पहले अपने गुगल पे खाते से दूसरे खाते में एक मामूली राशि का परीक्षण भुगतान करने को कहा. ऐसा करने पर ही कुछ देर बाद उनके एक्सिस बैंक खाते से एक बड़ी राशि डेबिट हो गयी.

ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा आरोपी:

झांसे में आकर व्यक्ति ने जालसाज को एसबीआइ खाते का विवरण भी प्रदान कर दिया था, जिस कारण उनके एक और अकाउंट से रुपये निकाल लिये गये. कुल 4,98,499 रुपये गायब होने के बाद पीड़ित ने एयरपोर्ट थाने में शिकायत की. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए जिस अकाउंट में ठगी के रुपये ट्रांसफर हुए थे, उसकी जांच पड़ताल करते हुए देवघर में छापेमारी कर घनश्याम हांसदा को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. उसे ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel