प्रतिनिधि, कल्याणी.
नादिया जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के गतरा जामतलापाड़ा इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है, जहां दो युवकों पर अपने दोस्त को सोते हुए घर से उठाकर लकड़ी के तख्ते से पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह विवाद एक पार्टी के दौरान शराब पीने को लेकर हुए झगड़े के बाद हुआ. मृतक की पहचान देवाशीष मंडल के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी का आरोप है कि आरोपी तुहिन और गणेश ने नशे की हालत में इस वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही भीमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में अब तक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है