23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाबालिग प्रेमिका से शादी में बाधा से क्षुब्ध प्रेमी ने कर ली खुदकुशी

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गुड़गुड़ीपाल थाना अंतर्गत शिरीषी गांव से सटे जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है.

जंगल में एक पेड़ से फंदे से लटका मिला शव

प्रतिनिधि, खड़गपुर

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गुड़गुड़ीपाल थाना अंतर्गत शिरीषी गांव से सटे जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. पुलिस ने बताया कि युवक ने नाबालिग प्रेमिका से विवाह करने में आ रही बाधाओं से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की है. मृतक की पहचान सुशांत सिंह (19) के रूप में हुई है, जो झाड़ग्राम जिले के लालगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ा पारुलिया गांव का निवासी था. शव के पास से उसकी मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.

स्थानीय और पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुशांत पश्चिम मेदिनीपुर जिले के सालबनी इलाके की एक नाबालिग लड़की से प्रेम करता था. करीब एक महीने पहले सुशांत उस नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया था. हालांकि, लड़की के परिजनों ने किसी तरह उसे ढूंढकर घर वापस ला दिया और कड़ी निगरानी में रखा, जिससे सुशांत और लड़की के बीच दूरियां बढ़ गयीं. सुशांत ने दूसरी बार भी नाबालिग लड़की को लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन इस बार वह सफल नहीं हो पाया. इसी निराशा में उसने जंगल में जाकर फांसी लगा ली.

स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव को पेड़ से लटका हुआ देखा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel