छात्रावास में लगाये जायेंगे स्प्रिंग फैन
खड़गपुर. शिक्षण संस्थान में छात्रों की अस्वाभाविक मौत को लेकर आइआइटी खड़गपुर चिंतित है. सर्वोच्च न्यायालय ने भी हाल ही में छात्रों की लगातार हो रही मौतों पर कड़ी निगरानी रखने की घोषणा की थी. इसे देखते हुए आइआइटी खड़गपुर के अधिकारियों ने इस बार कुछ निर्णय लिये हैं. छात्रों के अपने परिवारों के साथ नियमित संपर्क बनाये रखने के लिए व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा अधिकारियों ने छात्रों को उनके परिवारों के साथ नियमित संपर्क में रखने पर भी विचार किया है. संस्थान सूत्रों के अनुसार कई बार छात्रों पर कई तरह से पारिवारिक दबाव आते हैं. इससे उनकी मानसिक स्थिति भी बिगड़ जाती है. अब अधिकारी समय-समय पर परिजनों से बात करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि छात्रों पर कोई अन्य समस्या न थोपी जाये.सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद संस्थान ने उठाये कई कदम
क्या कहते हैं आइआइटी खड़गपुर के निदेशक : आइआइटी खड़गपुर के निदेशक सुमन चक्रवर्ती ने छात्रों के लिए एक पूर्णकालिक मनोचिकित्सक की नियुक्ति की भी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में एक मनोचिकित्सक की नियुक्ति की जायेगी. निदेशक ने यह भी कहा कि छात्रों के मानसिक तनाव को कम करने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम शुरू किये जायेंगे. निदेशक ने छात्रों से नियमित रूप से मिलने की भी योजना बनायी है. हाल ही में उन्होंने विभिन्न हॉस्टलों का दौरा किया और नये साल के छात्रों और उनके अभिभावकों से मुलाकात की. अधिकारियों ने फैसला किया है कि इस बार छात्रावास में सीलिंग फैन की बजाय स्प्रिंग फैन लगाये जायेंगे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सभी छात्रावास में स्प्रिंग फैन लगाने में लगभग तीन महीने लगेंगे. राजस्थान के कोटा में कई कोचिंग सेंटरों में ऐसे स्प्रिंग फैन लगाये गये हैं. निदेशक ने कहा कि छात्रों के हित में जो भी होगा, उसे लागू किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है