संवाददाता, कोलकाता.
मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर में दो युवकों पर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना गुरुवार शाम की है. कथित तौर पर 16 वर्षीय नाबालिग को बहरमपुर के गंगा घाट से सटे इलाके से उसके दो दोस्त बहला-फुसलाकर ले गये. दोनों की उम्र 20 साल के लगभग है. घाट से ले जाने के बाद नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया व शारीरिक यातनाएं दीं. नाबालिग किसी तरह युवकों के चंगुल से भाग कर घर लौटी. उसने पूरी घटना अपने परिवार वालों को बतायी. नाबालिग की मां सीधे बहरमपुर थाने पहुंची.
उसने लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी बहरमपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. उन्हें शनिवार को बहरमपुर अदालत में पेश किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है