कोलकाता. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ऑपरेशन नार्कोस के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है. उत्तर बंग एक्सप्रेस में की गयी छापेमारी में 24.20 लाख रुपये मूल्य का 121 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इस मामले में आठ तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई है. इनमें चार पुरुष, दो महिलाएं और दो किशोर शामिल हैं. पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल की आरपीएफ की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 26 जुलाई को यह अभियान चलाया. सियालदह स्टेशन पर 13148 डाउन उत्तर बंग एक्सप्रेस की तलाशी के दौरान तस्करों के पास से कुल छह बैग जब्त किये गये, जिनमें गांजा छिपाकर रखा गया था. गिरफ्तार आरोपियों और प्रतिबंधित सामग्री को जीआरपी/सियालदह को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है