गोपालनगर इलाके में गुरुवार रात की घटना
संवाददाात, कोलकाता
हरिदेवपुर इलाके में कमरे के भीतर फंदे पर लटकता एक युवती का शव पाया गया. घटना गोपालनगर इलाके की है. मृत युवती का नाम कोयल गायन (21) बताया गया है. खबर पाकर हरिदेवपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को युवती के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें युवती ने अपने प्रेमी को इसके लिए जिम्मेदार बताया है. सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के पास भेजा है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि सुसाइड नोट युवती ने लिखा है या कोई और. इधर, युवती के सुसाइड नोट के आधार पर उसके पिता नित्यानंद गायन ने अपनी बेटी के प्रेमी के खिलाफ हरिदेवपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
क्या है मामला: पुलिस सूत्र बताते हैं कि गोपालनगर में एक युवती के सुसाइड करने की खबर पाकर वह शव को कब्जे में लेने वहां पहुंचे थे. शव को कब्जे में लेकर कमरे की जांच करने पर उन्हें एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि मेरे प्रेमी अजय कुंडू के वर्ताव से आहत होकर मुझे यह कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है. इसके अलावा मेरे पास और कोई रास्ता नहीं बचा है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतक के पिता को दी, जिसके बाद पिता द्वारा बेटी के प्रेमी के खिलाफ हरिदेवपुर थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस सूत्र बताते हैं कि थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने कोयल के प्रेमी अजय कुंडू के नाम पर नोटिस जारी कर उसे इस मामले में बयान दर्ज कराने के लिए थाने में बुलाया है.
पुलिस का कहना है कि मृतक कोयल के आरोप के आधार पर आरोपी के बयान में कुछ भी असंगति पायी गयी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है