लोगों ने आरोपी की पिटाई कर पुलिस को सौंपा
हुगली. हिंदमोटर स्टेशन के पास सोमवार सुबह एक अस्थायी टिकट काउंटर पर युवती के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है. सुबह करीब 5:43 बजे एक युवक टिकट कटवाने के बहाने काउंटर में घुसा और वहां मौजूद युवती के साथ अश्लील हरकत करने लगा. स्थानीय लोगों ने मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया. आक्रोशित भीड़ ने युवक की पिटाई की, सिर पर सड़ा अंडा फोड़ा, मुंह पर गोबर पोता और जूतों की माला पहना कर उसे उत्तरपाड़ा थाना पुलिस को सौंप दिया. उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. स्थानीय वार्ड पार्षद प्रबीर कंसबनिक ने बताया कि युवक ने टिकट कटवाने के बहाने अंदर जाकर युवती के साथ अनुचित व्यवहार किया. पुलिस मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई कर रही है. घटना को लेकर स्थानीय निवासियों में भारी रोष है. निवासी सीमा साहा ने कहा कि इस घटना से साफ होता है कि महिलाएं अब भी असुरक्षित हैं और प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है