बैरकपुर. मध्यमग्राम थाने की पुलिस ने चोरी के अलग-अलग मामलों में 17 लाख के सामान बरामद किये हैं. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है. बुधवार को बारासात पुलिस जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आतिश विश्वास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीन महीने में मध्यमग्राम थाना क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की कई घटनाएं हुई थीं. किसी के घर से गहने की चोरी, गैस सिलिंडर की चोरी, तो किसी के घर से एसी की आउटडोर यूनिट से तांबे के तार, तो किसी की मोटरसाइकिल ही चोरी हुई थी. इन मामलों में पुलिस ने चोरी के ज्यादातर सामान बरामद कर लिये हैं. एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक महिला के घर से करीब 11 लाख के सोने के जेवरात चोरी हुए थे. उसे महिला की नौकरानी के घर से बरामद किया गया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, मध्यमग्राम के उदयराजपुर और श्रीपुर बादामतला में गैस सिलिंडर चोरी के आरोप में कानाई नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया. वहीं, कृष्णा नामक एक युवक को एसी पाइप और तांबे के तार चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. कृष्णा रात में विभिन्न स्टेशनों पर रुकता था, ताकि कोई उसे पकड़ न सके. वहीं, कानाई विभिन्न अस्पताल परिसरों में रात बिताता था. पुलिस का कहना है कि ये दोनों मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी नहीं करते थे, जिस कारण पुलिस को इन्हें पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने एक बाइक चोर को भी गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है